अब जब गुजरात में चुनाव बहुत नजदीक आ रहा है, तो इस बारे में मैं कुछ कहना चाहती हूं।
राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का इसबार का मुद्दा आरक्षण रहा है। आरक्षण के नाम पर गुजरात में सभी जातियों के बीच दरार करवाने की गंदी राजनीति कांग्रेस खेल रही हैं। पाटीदारो को 50% आरक्षण देने की बात करने वाली राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को इतना भी नहीं पता की संविधान को बदलना इतना आसान नहीं है।
होगा भी कहा से? इतिहास के पन्नों में देखे तो पता चलेगा कि कीसी नागरिक की 481 Acre जमीन को पाने के लिए संविधान में सुधार लाया गया था। [Case : A. C. Golaknath v. State of Punjab (AIR 1967 S. C. 1643)] ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ है। चाहे वह मेनका गांधी के पासपोर्ट जब्त करने की बात हो [Case : Menka Gandhi v. Union of India (A. I. R. 1978 S. C. 597)] या फिर इन्दिरा गांधी के राजनारायण वाले केस में unseated होने वाली बात हो। [Case : Indira Gandhi v. Rajnarayan (A. I. R. 1975 S. C. 2299)]
कांग्रेस पार्टी बार बार संविधान को बदल चूकी है। इतिहास गवाह है कि जो बात गांधी परिवार को पसंद नहीं आयी वह सारी बातों को संविधान से बदल दिया गया है। संविधान को बदलना कांग्रेस पार्टी के लिए खेल बन चुका था। और राहुल गांधी भी वही करने जा रहे हैं।
गांधीजी जिस रस्सी से बकरी बांध लिया करते थे वो तो कांग्रेस ने बहुत अच्छी तरह से म्युजियम में संभाल के रखी है, वो रस्सी कहा है? जिसमें भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जेसे नौजवानो ने देश के लिए अपनी जान दे दी। जिस गुजरात के मोडल और विकास को लेकर मजाक बनाया जाता है, तो मैं बता दूं ये वही गुजरात हैं जो भयंकर दुकाल, 2001 में हुए विनाशक भूकंप और 2002 के दंगों और कई प्राकृतिक और मानवीय आपत्ति के बीच में भी खड़ा रहा है।
बात अब कुछ मोदीजी की भी कर लेते हैं। कांग्रेस का सवाल है कि मोदीजी ने 22 साल में क्या किया? ये वो मोदी है जिसकी वजह से Vibrant Gujarat, Kite Festival के नाम पर देश - विदेश से बिजनेसमैन को बुलाकर करोड़ों रुपये के MOU साइन होते हैं। जहां दुसरे राज्यों में BRTS की सुविधा Private Company देती हैं, वहीं अहमदाबाद में BRTS मोदी सरकार ने शुरू की हुई है। और बहुत जल्द मेट्रो ट्रेन भी आ जाएगी।
बात अब कुछ मोदीजी की भी कर लेते हैं। कांग्रेस का सवाल है कि मोदीजी ने 22 साल में क्या किया? ये वो मोदी है जिसकी वजह से Vibrant Gujarat, Kite Festival के नाम पर देश - विदेश से बिजनेसमैन को बुलाकर करोड़ों रुपये के MOU साइन होते हैं। जहां दुसरे राज्यों में BRTS की सुविधा Private Company देती हैं, वहीं अहमदाबाद में BRTS मोदी सरकार ने शुरू की हुई है। और बहुत जल्द मेट्रो ट्रेन भी आ जाएगी।
किसी कांग्रेस सांसद ने मोदीजी पे प्रहार करते हुए कहा कि BJP का कुत्ता भी देश की आजादी में नहीं लड़ा था, मेरा मानना है कि BJP का कुत्ता आजादी की लड़ाई ना लडा हो, पर कांग्रेस में से कोई शहीद भी तो नहीं हुआ। कोई एक बड़ा नाम मुझे याद नहीं आ रहा जो शहीदों के लिस्ट में हो और कांग्रेस का हो।
कुछ अनुभवों से बता दु की जिस सरकारी योजनाओं के सफल होने का दावा बीजेपी सरकार कर रही है वह सब सच है। आज भी सरकारी विघालय - महाविद्यालयों में दुसरे राज्य के मुकाबले फीस काफी कम है। यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को पढ़ाई से लेकर उनके स्वास्थ्य और राशन का खयाल भी यही बीजेपी सरकार कर रही है। ऐसे कई किस्से ध्यान में आए हैं।
मैं मोदीजी की बहुत आभारी हूँ कि उन्ही की वजह से हमें Demonetisation, Surgical Strike, Swachha Bharat अभियान, Jan Dhan Yogna, Ease of India जेसे शब्द जानने को मिले। वर्ना कांग्रेस के रहते ये शब्द आने वाली कई पेढीयां भी नहीं जान पाती।
कांग्रेस मोदीजी के चाई वाले होने पर भी काफी मजाक उड़ाती रही है, पर मोदीजी की इसी वजह से हम सभी के लिए वो एक प्रेरणा बन चुके हैं। एक चाइ वाला अगर प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो हम भी दृढ़ संकल्प लेके आगे बढ़ ही सकते हैं।
वे कांग्रेस की तरह तो नहीं है, की वोट बैंक के लिए उनकी कई पेढीयां अपने आप को मुसलमान कहने में भी शर्माती है। कलाम सर को कभी शर्म नहीं आयी, अपने आप को मुस्लिम बताते हुए, फिर भी उन्होंने सारे हिन्दोस्तानी के दिलों में जगह बना ली है।
मुझे बहुत गर्व महसूस होता है कि मेरा जन्म उस समय काल में हुआ है जहां नरेंद्र मोदी और अब्दुल कलाम जेसे नेता हो गये।
जिस तरह से राहुल गांधी चुनाव के दौरान गुजरात के मंदिरों में जा रहे हैं, उतना ध्यान उनके परिवार ने देश का रख लिया होता तो बीजेपी का शायद जन्म ही ना हुआ होता।
एक गुजराती को राष्ट्रपति बनाकर बेवकूफ़ बना चुकी कांग्रेस 5 करोड़ गुजरात की जनता को बेवकूफ़ बना पाती हैं या नहीं?
फिर भी अगर ऐसे जातीवाद की गंदी राजनीति खेल के अगर कांग्रेस ये चुनाव जीत जाती हैं तो यह गुजरात के लिए बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं होगी।
No comments:
Post a Comment